एनसीसी की सुजैन ने जीता कांस्य पदक

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। 3 असम बटालियन एनसीसी की सिविल स्टाफ सुजैन आर बुराहागोहेन ने 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित किए जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

कर्नल अबोध चंदना ने सुजैन को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सुजैन आर बुराहागोहेन एकल स्पर्धा का हिस्सा थीं। शिलचर 3 असम बटालियन एनसीसी बटालियन मे खुशी व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post