शि.वा.ब्यूरो, मालवा। मध्य प्रदेश शासन की योजना अंतर्गत सी एम राइस शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ोद के सत्र 2023- 24 के कक्षा 12 वी के प्रतिभावान, सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र प्रेम प्रजापत एवं बालिका राधिका कुमरावत तथा उर्मिला सूर्यवंशी को स्कूटी प्राप्त हुई l उल्लेखनीय है कि दोनों छात्राओं को समान अंक मिले थे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सचिन जी लववंशी तथा भाजपा नेता श्री चंद्रेश शर्मा, विकासखंड शिक्षा आहरण अधिकारी डॉ दशरथ मसानिया तथा शिक्षक श्री कैलाश जी भावसार अतिथि के रूप में उपस्थित रहेl विद्यालय प्राचार्य श्री पुष्पेंद्र गौड एवं समस्त विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l उपरोक्त जानकारी संस्था के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्याम विश्वकर्मा द्वारा दी गई l