श्रीराम कॉलेज में फिटनेस एण्ड वैलनेस जागरूकता शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम सहावली में फिटनेस एवं वेलनेस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य और फिटनेस पर विशेष व्याख्यान डॉ. अब्दुल अजीज खान एवं विश्वदीप कौशिक द्वारा दिया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य व फिटनेस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि विभाग भविष्य मे भी इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कराता रहे, ताकि छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धन में सहायता मिलती रहें । श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उच्च कोटि का प्रदर्शन करते है तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करते है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post