एससीएसटी आयोग के सदस्य महिपाल बाल्मिकी ने सुनी जनसमस्याएं, दलित बस्तियों का निरीक्षण किया

गौरव सिंघल, देवबंद। एससीएसटी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य महिपाल बाल्मिकी ने नगर में पहुंचकर दलित बस्तियों का भ्रमण करके उनकी समस्याओं को जाना। आयोग सदस्य महिपाल बाल्मिकी का जाटव नगर, रविदास मार्ग,राजकुमार जाटव पूर्व सभासद के निवास पर पगडी व शाल उढाकर भव्य स्वागत किया गया। कोरी समाज के लोगों ने भी आयोग सदस्य महिपाल बाल्मिकी का स्वागत किया। इसके बाद एससी एसटी आयोग के सदस्य महिपाल बाल्मिकी ने नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। 

नगरपालिका के बाद आयोग सदस्य दलित बस्तियों रविदास मार्ग पहुंचे तथा यहां रहने वालों की समस्याओं को सुना। पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने आयोग सदस्य महिपाल बाल्मिकी को ज्ञापन देते हुए बताया कि जबसे फोरलेन सडक निर्माण हुआ है तब से सडक ऊंची उठाए जाने के कारण रविदास बस्ती गहराई में चली गई है।  उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में उनकी बस्ती में दो व तीन फीट पानी घरों में चला जाता है। जिससे लोगों का काफी नुकसान होता है और बच्चें स्कूल  जाने से वंचित रह जाते है।

आयोग के सदस्य ने उन्हें इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।इसके बाद आयोग सदस्य बाल्मीकि बस्ती पहुंचे तथा उनकी समस्याओं को सुना। बस्ती के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। इसके अलावा उन्होंने दलित बस्ती नया बास का भी भ्रमण करके वहां के लोगों की समस्याओं को सुना। सफाई कर्मचारियों ने आयोग अध्यक्ष को अपनी अनेक समस्याओं से अवगत कराया और आयोग सदस्य महीपाल बाल्मिकी ने सबको समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, यशपाल सिंह, प्रवीण कुमार जाटव, वेदप्रकाश जाटव, नितिन जाटव, अमरदीप प्ररोहित, मनोज कुमार जाटव, पोपिन कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक, धीरेंद्र राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पालेराम जाटव सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post