महाशिवरात्रि के मद्देनजर मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक व जिला मजिस्ट्रेट ने किया बागेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर मंडलायुक्त  अटल कुमार राय, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी और जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने बागेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पूजा-अर्चना करने के साथ ही मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अतिरिक्त कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल, पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन सहित अन्य अधिकारीग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post