टीबी उन्मूलन जनजागरूकता हेतु बालिकाओं को शपथ दिलाई

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चन्द्र गुप्ता एवं डॉ. राजीव कुमार द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत टीबी के उन्मूलन एवं जनजागरूकता हेतु जनपद की तहसील बुढ़ाना के गांव काकडा स्थित स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को प्रधानाचार्य मंजुला मलिक द्वारा शपथ दिलाई गई।    

उक्त कार्यक्रम का आयोजन बाल कल्याण समिति के डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलम्बन हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार एवं डॉ. राजीव कुमार के तत्वाधान में आयोजित आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रवक्ता मीनाक्षी, अंजलि, काजल एवम रवीना तथा आफरीन, सदफ आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post