पाँवधोई व ढमोला नदी का होगा जीर्णोद्धार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा सहारनपुर नगर क्षेत्र में प्रवाहित पाँवधोई व ढमोला नदी के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों के सर्वे के लिए 03 सदस्यीय टीम 03 व 04 फरवरी को जनपद में सर्वे एवं प्रोजेक्टर रिपोर्ट तैयार करने के लिए आ रही है। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि यह टीम जनपद के संबंधित अधिकारियों के साथ दोनों नदियों का भ्रमण करके सर्वे और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। टीम के जनपद प्रवास के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर सर्वे कराने व प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने के लिए अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड राम बाबू, महाप्रबन्धक जल-कल नगर पुरूषोत्तम, अधिशासी अभियन्ता निर्माण नगर निगम  आलोक श्रीवास्तव, परियोजना प्रबन्धक यूनिट 9, कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम रवि प्रताप सिंह एवं परियोजना प्रबन्धक नमामि गंगे इकाई एसटीपी कैम्पस शाहवली मुजफ्फरनगर संजीत कटियार अधिकारी नामित किए गये है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन दोनों नदियों व सिटी ड्रेनेज प्लान संबंधी व क्षेत्र के मानचित्र व अन्य समस्त स्पष्ट व त्रुटिरहित सूचनाओं सहित सर्वे टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहकर सर्वे हतु सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें ताकि नदियों के जीर्णोद्धार हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post