जमीन की नपाई को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत, छह घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। गांधी कॉलोनी में विवादित जमीन की नपाई के दौरान तहसील की राजस्व टीम के सामने ही दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गई। जिसमें गोली लगने से शाकिर (18) की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।देवबंद नगर की गांधी कॉलोनी में प्लाॅट को लेकर  यामीन और सलीम पक्ष के बीच कॉलोनी में स्थित करीब सात बीघा जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। तहसील की राजस्व विभाग की टीम मौके पर नपाई करने के लिए पहुंची थी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनमें पथराव-फायरिंग होने लगी। जिसके चलते तहसील की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। संघर्ष में सलीम का पुत्र शाकिर पेट में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि यामीन (65), सलीम (58), मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी सलमान (20), नईम (25) और फिरोज (28) समेत छह लोग मारपीट और पथराव में घायल हो गए। संघर्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने नाजुक हालत के चलते शाकिर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनी में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने कहा कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। पूर्व में दोनों पक्षों के लोगों को मुचलकों में पाबंद किया गया था। इसी को लेकर आज फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। जिसमें एक युवक की मौत हुई है। अभी किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। जांच कराई जा रही है। सहारनपुर से फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए पहुंची। टीम को जांच के दौरान मौके से गोलियों के कई खोखे बरामद हुए। जिन्हें टीम साथ लेकर गई है। इसके अलावा भी टीम ने घटनास्थल से कई अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post