मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि 21 फरवरी को रात मे झंडू इन्फराटेक लिमिटेड के मनेजर ने टेलीफोन करके बताया कि लश्करे तोयबा के लोगों ने धमकी देने के साथ दस करोड़ रुपये की मांग की है तो हमने उसी वक्त कार्रवाई शुरू करके टेलीफोन के आधार पर दो कलाईन क्षेत्र से तो दो लोग मेघालय मे गिरफ्तार किया। सब गिरोह बनाकर साधारण चोरी चमारी करने लोग है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं कि ऐसा क्यों किया ? इसके पीछे कोई अंतर्राष्ट्रीय अथवा कोई संगठन तो नहीं, लेकिन ऐसा कुछ भी पता नहीं चल रहा है। मुख्य आरोपी बखतार हुसैन को मोबाइल सिम के साथ गिरफ्तार किया गया है जांच जारी है।काठीघोड़ा पुलिस स्टेशन मे केस दर्ज किया गया है।