मायुम शिलचर व मायुम उदय के संयुक्त तत्वाधान में समास कप आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर और मारवाड़ी युवा मंच सिलचर उदय द्वारा SMASH CUP 2025 का आयोजन INDOOR GAME के रूप में किया गया। इसमें मुख्य रूप से 5 खेलो का आयोजन किया गया चेस, लूडो, कैरम, टेबल टेनिस, ओर बैडमिंटन। इन खेलो में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।ये खेल 15 ओर 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे  तक खेले गए। खेलो में पूरे मारवाड़ी समाज के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना अपना खेल दिखाया। विजेता ओर उपविजेता को सर्टिफिकेट, मेडल ओर ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया।

विजेता ओर उपविजेता को मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचंद जी बैद,सिलचर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष ललित बोथरा, समृद्धि शाखा की अध्यक्ष सोनिया बागड़ा, लखीपुर शिखर के अध्यक्ष सौरभ भूरा ,एवं मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सिलचर शाखा ओर सिलचर उदय शाखा के सभी सदस्यों ने इसको सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के संयोजक  रोहित दफ्तरी,अक्षय बेद, सुमित सुराना ने इस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीके से आयोजित किया । मारवाड़ी युवा मंच सिलचर शाखा के अध्यक्ष मनोज सोनावत, ओर सिलचर उदय शाखा के अध्यक्ष प्रतीक सांड ने सभी प्रतिभागियों ओर खेल प्रेमियों को धन्यवाद  ज्ञापन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post