गौरव सिंघल, गंगोह। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पानीपत निवासी नरेश कुमार अपने पुत्र विशाल के साथ बाइक पर सहारनपुर आज जा रहे थे। जब वह गांव दौलतपुर स्थित यमुना पुल के पास पहुंचे तो उनकी बाइक की सिलेंडर से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर से भरे ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।