मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक घाटी तैलिक साहू सभा द्वारा 3 दिवशीय भंडारा का आयोजन किया गया। महादेव व साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा बाई के पूजन के साथ भंडारा का शुभारंभ हुआ, जो 27 तारिक को संध्या 5 बजे समाप्त हुआ। लगभग 20 हजार लोग महाप्रसाद ग्रहण किए। महाप्रसाद, जल एवं विश्राम की व्यवस्था थी।
संगठन धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ सामाजिक कार्य खेल कूद रक्तदान की भी आयोजन करते रहती है । पूरे बराक घाटी के लोगो ने इस कार्य में तन मन धन से सहयोग किए । मानव धर्म आश्रम से हिमानी बाई जी सिन्हा दा और भी उनके शिष्य ने अपना सहयोग दिए। कार्यक्रम में मनोज कुमार साह, श्यामसुंदर साहू, परीक्षित साहू, रोहन साहू, चंदन तेली, मदन मोहन साहू, छोटेलाल साहू, बेचू राम तेली, मनोज साहू, रंजीत प्रसाद साहू भुवननगर, प्रमोद साहू, संजय साहू, सनी साहू, बिजय साहू, विकास साहू, गौतम साहू, सरवन साहू, इंद्रजीत साहू, समीरण तेली आदि का सराहनीय योगदान रहा। ।