मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू ने बड़े सम्मान और उत्साह के साथ 'अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' मनाया। अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय के नेतृत्व में क्लब के सदस्य 'भाषा शहीद स्टेशन सिलचर' पर एकत्रित हुए और स्टेशन पर शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर 1961 के भाषाई आंदोलन के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात उपाध्यक्ष अशोक कुमार बैद्य और मार्गदर्शक संजीव रॉय ने छात्रों और अन्य लोगों की उपस्थिति में खड़े होकर सभा को संबोधित किया और 21 फरवरी के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने संदेश दिया कि अपनी मातृभाषा की तरह अन्य सभी मातृभाषाओं का भी समान रूप से सम्मान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर लायंस वैली व्यू ने लायंस बिरादरी की ओर से दुनिया के सभी भाषाई शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सहायक सचिव मृण्मय रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
asaam