मेपल्स एकेडमी के छात्र चाहत सिंह ने यूपी ओलंपिक में जगह बनाई

गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी के छात्र चाहत सिंह ने 38 वें नेशनल गेम्स के तहत 1500 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूपी ओलंपिक में जगह बनाई है। स्कूल पहुंचने पर आज होनहार छात्र चाहत सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बताया कि कक्षा 11 के छात्र चाहत सिंह ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए 38 वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। चाहत ने 1500 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए यूपी ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है जो स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। स्कूल पहुंचने पर होनहार छात्र चाहत का जोरदार स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यूपी ओलंपिक में चयन होने पर बधाई दी। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post