भाकियू आजाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान की प्रतिक्रियाः केन्द्रीय बजट पर किसानों को कर्जे के बोझ तले ही दबाना चाहती है सरकार

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नितिन बालियान ने  केन्द्रीय बजट पर  अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार किसान क्रेडिट की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 लाख करके किसानों को कर्जे के बोझ तले ही दबाना चाहती है? उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी देकर किसानों को खुशहाल नहीं बनाना चाहती है? उन्होंने कहा कि सरकार न किसानों को एमएसपी देना चाहती है और ना ही उनकी फसलों का उचित दाम। उन्होंने कहा  कि सरकार किसान को सिर्फ लोन के सहारे कर्ज में डुबाना चाहती है।

किसान नेता ने कहा कि  यह बजट सिर्फ चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने गन्ना किसानों को कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बजट जारी हो गया, किंतु  सरकार गन्ने का मूल्य अब तक जारी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर के लिए यह बजट मात्र छलावा है और देश के किसान बजट को सिरे से नकारते है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post