हमारे मौलिक अधिकार व कर्तव्य पर सेमिनार आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय के आदेश, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य  में जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज के एनएसएस कैम्प में वालंटियर्स हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में उद्योगपति निपुण मित्तल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सेमिनार में पुलिस की ओर से महिला आरक्षी पिंकी कसाना द्वारा प्रतिभाग किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. वर्चसा सैनी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर इलमा का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post