शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगधाडी में एनएसएस अधिकारी डॉक्टर कविता वर्मा के नेतृत्व में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने गांव याहीयापुर में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण प्रदूषण के विषय में रैली के माध्यम से नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। एनएसएस अधिकारी डॉक्टर कविता वर्मा ने छात्राओं को साफ सफाई रखने के महत्व बताएं कि हमें अनेक बीमारियों से बचने के लिए अपने शरीर को तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है।
सभी छात्राओं ने भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था कर सभी को भोजन कराया तथा अपने आसपास की सफाई की। छात्राओं ने घर-घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाकर वहां के लोगों को जागरूक किया कि बेटियां बेटों से काम नहीं है। छात्राओं ने कहा कि हमें बेटी और बेटे में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी को भी बेटे की तरह सम्मान दें, वह उसकी शिक्षा पर ध्यान दें। कार्यक्रम में रश्मि गौतम, सुलक्षणा आर्य, रीना चैधरी, शिवानी, संजीव शर्मा, विमला शर्मा, शकुंतला, सुनीता, कमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।