वेलेंटाइन डे पर दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब के फूल के साथ हेलमेट वितरित किये

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। योटा डाटा सर्विस प्राईवेट लिमिटेड ने बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को सबक सिखाने का अनूठा तरीका अपनाया है। यातायात पुलिस जहाँ बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलती है वहीं यहां स्थानीय अमीनगांव चैक पर यातायात पुलिस के साथ   प्रोजेक्ट इंजीनियर बिनीत अग्रवाल एवं टीम ने यातायात पुलिस के साथ बिना हेलमेट पहन कर आने वाले को हेलमेट भेट करने के साथ साथ वेलिंगटन डे पर गुलाब का फुल भेंट किया। 

ये तरीका इतना कारगर साबित हुआ कि दुपहिया वाहन चालकों ने शर्मिंदगी के साथ हाथ जोड़कर धन्यवाद देते हुए वायदा किया कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा और हेटमेट पहनकर ही वाहन चलायेंगे। यातायात पुलिस अधिकारियों ने योटा डाटा सर्विस प्राईवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया। बिनीत अग्रवाल ने कहा कि भविष्य मे भी हम ऐसे जनहित के काम करते रहेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post