जिला उज्ज्वला समिति की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस जिला उज्ज्वला समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में जिला नोडल अधिकारी (उज्ज्वला) / विक्रय अधिकारी एवं अन्य कम्पनियों के विक्रय अधिकारियों के साथ-साथ जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बैठक कार्यवाही के दौरान 1235 उज्ज्वला कनेक्शनधारक ऐसे संज्ञान में लाये गये, जिन्होंने वर्ष 2016 से मार्च, 2023 तक अर्थात उज्ज्वला कनेक्शन लेने के उपरान्त एक बार भी सिलेण्डर रिफिल नहीं कराया है, जबकि उन्हें अपना ई-केवाईसी कराना भी अनिवार्य था।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने उज्ज्वला के ऐसे कनेक्शनधारकों को सूचित किया जाता है, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी सिलेण्डर रिफिल नहीं कराया है उन्होंने कहा कि वह तत्काल सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर अपना ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा भविष्य में उनके विरूद्ध कम्पनी की गाईड लाईन्स के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सम्पादित होगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी (उज्ज्वला) कृष्ण कुमार गुप्ता व विक्रय अधिकारी बीपीसी से दूरभाष 9130009677 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post