जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने हाईवे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध अभियान चलाकर सघन कार्यवाही की जाये जिन लाईसेंस धारकों के तीन बार चालान कट गये हैं उनके लाईसेंस निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अवगत कराया गया कि जनवरी माह में 95 लाईसेंस को निलम्बन की कार्यवाही की गयी। जनपद में मार्गों के किनारे अव्यवस्थित तरीके से खडे होने वाले वाहनों के खिलाफ प्रर्वतन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद में विगत तीन साल में घटित दुर्घटनाओं का विशलेषण करते हुए अगली बैठक में आख्या प्रस्तुत की जाए। नो हेलमेट नो फ्यूल का प्रभावी तौर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। नो हेलमेट नो फ्यूल की रणनिति का पालन न करने वाले पैट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को नोटिस निर्गत किये जाए।

जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में ए.आर.टी.ओ. (प्रवर्तन) द्वारा अवगत कराया गया कि 168 स्कूली वाहन अपनी 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है तथा कार्यालय द्वारा नोटिस प्रेषित करने के साथ इन वाहनों के पंजीयन को माह सितम्बर 2024 में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 53 के तहत निलम्बित किया गया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा आदेश दिये गये कि नियमानुसार नोटिस/निलम्बन प्रेषित करने की 06 माह की अवधि पूर्ण करते ही ऐसे वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गये स्कूली वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में अनफिट पाये गये चालक/परिचालकों की सूची सम्बन्धित स्कूल को प्रेषित करने के साथ-साथ जनपद की एनआईसी की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाए। 
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्य मार्गों पर स्थित स्कूलों व शिक्षण संस्थानों की सूची पी०डब्लू०डी० के माध्यम से सम्बन्धित सडक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा विद्यालयों के समीप सडक सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक साइनेज एवं स्पीड टेबल इत्यादि का कार्य कराया जा सके। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा नाबालिग छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाने सम्बन्धी घटनाओं पर चिन्ता प्रकट करते हुए सघन चेकिंग एवं उल्लंघन करने वाले छात्र-छात्रा के अभिभावकों पर  एफ०आई०आर० दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम मनीष बंसल ने जनपद में कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर निर्माणाधीन स्थल से उचित दूरी पर डाईवर्जन व चेतावनी बोर्ड एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिये। सड़क सुरक्षा के बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जनपद में मुख्य मार्गों के किनारों पर स्थित पोल एवं वृक्षों पर रिफेक्टिव टेप और ट्री प्लेट लगाएं जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, एआरटीओ एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि धर्मेंद्र सिंह, सुरेन्द्र चौहान, ए०सी०एम०ओ० डा० कुनाल जैन, आर०आई० रोहित सिंह, टी०एस०आई० अमित तोमर एवं विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि सहित शिक्षा,  विद्युत, स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post