गौरव सिंघल, सहारनपुर। बसंत ऋतु होने के बावजूद मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने से लोग परेशान दिख रहे हैं।बसंत ऋतु होने के बावजूद जिले में मौसम में लगातार बदलाव दिख रहा है। शादियों का सीजन होने से मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव से लोग परेशान हैं। कुछ चिकित्सकों के मुताबिक ऐसा मौसम बुजुर्गों और बच्चों के लिए परेशानी भरा है जिससे सर्दी, जुकाम, बुखार का खतरा बना रहता है। चिकित्सकों का सुझाव है कि सर्दी और हवा से बचने का प्रबंध किया जाए और तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए। तेज हवाओं के चलने के कारण धूल और गंदगी हवा में उड़ रही है। डा. प्रदीप कुमार का कहना है कि यह स्थिति अस्थमा एवं श्वांस रोगियों के लिए परेशानी की वजह बन सकती है। उनका सुझाव है कि लोग मास्क का इस्तेमाल करें और हवाओं के चलने के कारण घर से कम निकलें। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल जिले का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से सुबह और शाम ठंड का प्रभाव महसूस हो रहा है।