क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में सत्र 2025-26 हेतु एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों से प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये है। सहायक निदेशक सेवायोजन अरूण कुमार भारती ने बताया कि आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 30 मार्च 2025 है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर संचालन, सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व कार्यालय का व्यावहारिक ज्ञान भी कराया जायेगा। प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण एवं हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है तथा आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए व प्रवेश हेतु सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है। 

अरूण कुमार भारती ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कहीं शिक्षण एवं प्रशिक्षणरत नहीं होना चाहिए तथा वह बेरोजगार हो। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता एवं जाति प्रमाण-पत्रों आदि की छायाप्रतियों सहित आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप पर 30 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में जमा करा दें। आवेदन-पत्र का निर्धारित प्रारूप क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर के सूचना पट पर देखा जा सकता है। प्रशिक्षण हेतु उपर्युक्त पाये गये अभ्यर्थियों की सूची 31 मार्च 2025 को जारी होगी तथा 01 अपै्रल 2025 से सत्र आरम्भ होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post