रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला

गौरव सिंघल, देवबंद। रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। जानकारी के अनुसार गांव गुनारसा निवासी मुकुल (24) का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है। जबकि उसकी साइकिल गांव में ही रास्ते पर पड़ी हुई मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकशी की है। जानकारी के अनुसार गांव गुनारसा निवासी राजेंद्र का पुत्र मुकुल घर से साइकिल पर किसी काम से निकला था। ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली कि जड़ौदा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर किसी का शव पड़ा है। जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त मुकुल के रूप में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post