शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के अनेक पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और पत्रकारों के हित में और अधिक बेहतर तरीके से काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गयी।
एसोसिएशन की जनपद कार्यकारिणी की घोषणा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया जिलाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह द्वारा की गई। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा है और रहेगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ऋषि राज राही तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार अशोक बाटला को संरक्षक बनाया गया।
बैठक में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल व जिला अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह सहित संरक्षक ऋषिराज राही व अशोक बाटला, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शरद शर्मा, नरेश मित्तल, काजी अमजद अली, सोनू वर्मा, नीतीश मलिक, भरतवीर प्रजापति, सुरेश धीमान, मेहरबान खान, नीरज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नय्यर अब्बास, हवलेश कुमार पटेल, रचित गोयल, डीपी सिंह, सौराज सिंह, विजय शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।