शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कस्बे आज उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका परिषद ठेकेदार की लापरवाही के चलते नगर पालिका की ट्यूबवेल की पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हुआ यूं कि पाइपलाइन खोदने के दौरान यहां जेसीबी के पंजे से आईजीएल गैस की पाइप लाईन फट जाने से मौके पर गैस रिसाव से अफरा-तफरी माहौल मच गयी। इतना ही नहीं लोगों इस कदर भयभीत हो गये कि आसपास से गुजरने वाले राहगीरो सहित ई रिक्शा चालकों को लोग बीड़ी सिगरेट न पीने की हिदायत देते नजर आए।
सूचना के बाद आईजीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर आईजीएल गैस पाइपलाइन को ठीक कराया। इस दौरान आईजीएल के अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आये। आईजीएल के अधिकारियों का कहना था कि वह नगर पालिका परिषद ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे, उन्होंने कहा कि जब हमारे यहां बोर्ड लगे हैं तो उन्हें कोई भी कार्य करने से पहले सूचना देनी चाहिए थी।