द्रोणाचार्य एकेडमी के मेधावी छात्र दीपक सिमलिया को बोडोलैंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिला सर्वोच्च सम्मान

अंजली, जजोदिया, बरपेटा रोड (असम)। द्रोणाचार्य एकेडमी के प्रतिभाशाली छात्र दीपक सिमलिया ने अपनी असाधारण प्रतिभा और कठिन परिश्रम से एक प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की है। वे बोडोलैंड विश्वविद्यालय के 2021-24 बैच के अकाउंट्स मेजर के टॉपर बने हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बोडो साहित्य सभा के अध्यक्ष और बोडोलैंड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा स्नातक की उपाधि प्रदान की गई।

दीपक स्वर्गीय मदनलाल सिमलिया और स्वर्गीय इमारती देवी के पौत्र तथा स्वर्गीय निर्मल कुमार सिमलिया एवं अनीता सिमलिया के सुपुत्र हैं। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र और उनके शिक्षण संस्थान को भी गौरवान्वित किया है। दीपक बचपन से ही अपनी बुद्धिमत्ता, मेहनत और अनुशासित अध्ययन शैली के लिए जाने जाते रहे हैं। उनकी विनम्रता, सांस्कृतिक मूल्यों और आदरपूर्ण व्यवहार ने हमेशा उन्हें परिवार, शिक्षकों और समाज में एक प्रिय व्यक्तित्व बनाया है। जीवन में अनेक कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करने के बावजूद दीपक ने अपने दृढ़ संकल्प, अथक प्रयास और अटूट समर्पण से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई मेरियन स्कूल से की और उच्च माध्यमिक तथा स्नातक शिक्षा द्रोणाचार्य एकेडमी, बरपेटा रोड से पूरी की, जहाँ उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता निरंतर दिखाई दी। 

उन्हें अकादमी में लगातार दो वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी। दीपक ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। सभी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post