शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना तहसील ने आईजीआरएस रैंकिंग में लगातार तीसरी बार सदर तहसील के साथ अव्वल बने रहने का रिकाॅर्ड कायम किया है। जनवरी 2025 की आईजीआरएस की रैंकिंग में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करके बुढ़ाना तहसील प्रशासन ने नये साल का शानदार आगाज किया है। जनपद की सबसे पिछड़ी हुई माने जाने वाली तहसील का मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजना आइजीआरएस में लगातार टाॅप पर बने रहने जनपद मंे तहसील स्तर की मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार माह जनवरी में आईजीआरएस के मामलों के शत-प्रतिशत निस्तारण में बुढ़ाना तहसील को जनपद में सदर तहसील के साथ संयुक्त रूप से प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। इसके साथ ही जनपद की जानसठ तहसील ने चौथे स्थान से थोड़ा ऊपर उठकर तीसरा व खतौली तहसील तीसरे स्थान से खिसककर सबसे नीचले पायदान यानी चौथे नम्बर पर पहुंच गयी है।
जानकारों की मानें तो जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने में सीएम योगी की तरह ही उपजिलाधिकारी राजकुमार की प्राथमिकताओं में शामिल है। तहसील के कर्मचारियों की मानें तो उपजिलाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि तहसील क्षेत्र के किसी भी पीड़ित को उनसे निराश होकर जिला मुख्यालय तक दौड़ न लगानी पड़े। शिक्षा वाहिनी को ऐसे ही तहसील के एक कर्मचारी ने बताया कि एसडीएम का यह नियम है कि वे नियमित रूप से पीड़ितों की फरियाद सुनते हैं और उनका निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास करते हैं। उनकी मानें तो उपजिलाधिकारी राजकुमार वर्किंग आॅवर के बाद भी पीड़ितों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
आइजीआरएस पोर्टल पर तहसील का प्रथम स्थान आने पर उपजिलाधिकारी राजकुमार ने तहसीलदार महेन्द्र यादव सहित नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को साधुवाद देते हुए उनसे इसी तरह पूर्ण निष्ठा से काम करते हुए तहसील को टाॅप पर बनायेे रखने की अपील की है।