शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज आॅफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में डी0 फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें कुनाल टाॅपर रहा। श्रेष्ठता सूची के आधार पर टाॅपर्स छात्रांे को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा परिणाम प्राविधिक शिक्षा परिषद ने घोषित किया। डी0फार्मा द्वितीय वर्ष के कुनाल 70 प्रतिशत प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहा। फरीन ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय एवं जतिन ने 66 प्रतिशत प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे।
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्रों को परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डाॅ.वैशाली, डाॅ.निशा सिंह, डाॅ.पोपिन कुमार, डाॅ.मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ0 जुबैर, मिनाता, नसीम अहमद, ईशान अग्रवाल, पल्लवी, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनु कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथुर, आस्था, उत्सव गर्ग, आरिफ चैधरी, अश्वनी कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।