शि.वा.ब्यूरो, चरथावल। तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत यहां ब्लाॅक परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूरे होने पर जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ ब्लाॅक प्रमुख अक्षय पुंडीर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर व बघरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौरव चैधरी द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, ग्राम सचिव सहित विभिन्न विभागों के सभी सक्षम अधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये। कृषि विभाग द्वारा कृषको को ट्रैक्टर की चाबी व कृषियंत्र तथा राशन विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरित किय गये।