विकास खण्ड कार्यालय के परिसर में प्रदेश सरकार के 08 व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, पुरकाजी। तहसील सदर क्षत्रान्तर्गत विकास खण्ड कार्यालय के परिसर में सेवा, सुरक्षा व सुशासन की थीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 08 एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष के अन्तराल में क्रियान्वित योजनाओं एवं जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के मंत्री अनिल कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलो का अवलोकन किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी अंकिता शर्मा व क्षेत्राधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।



Post a Comment

Previous Post Next Post