टीबी उन्मूलन 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनपद में टीवी उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे 100 दिवसीय सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज नगर के वर्धमान हॉस्पिटल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश जैन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नूतन जैन के द्वारा 100 टीवी से ग्रसित व्यक्तियों को गोद लिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील तेवतिया द्वारा अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा टीबी मरीज के खाते में उनके पोशण को और अधिक बेहतर बनाने हेतु इलाज के दौरान तीन-तीन हजार रुपये दो किष्तों में दिये जाते हैं। इसी के क्रम में सभागार में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों, एनजीओ संस्थाओं, ग्राम प्रधानों, से अपील है कि वह स्वयं निक्षय मित्र बनें और समाज में अपने स्तर से भी निःक्षय मित्र बनवाकर योजना में सक्रिय रूप से भाग लें और टीबी रोगियों की इलाज में सफल होने में सहायता करें। उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र के रूप में सरकारी और गैर.सरकारी संस्थाएं, व्यक्ति, टीबी रोगियों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य, पोषण में योगदान कर सकता हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 लोकेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जनपद में वर्ष 2024 में कुल 9428 टीबी के मरीज खोजे गये, जिनमें से 314 एमडीआर टीबी के रोगी चिन्हित हुये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में टीबी कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के छुपे हुये रोगियों को खोजना, टीबी रोगियों की मृत्यु दर को कम करना तथा टीबी से नए व्यक्तियों को संक्रमित न होने देना है। जनपद में जोखिम वाली जनसंख्या जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी रोगी के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज, एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति तथा नशा करने वाले व्यक्ति आदि की टीबी स्क्रीनिंग और परीक्षण किया जा रहा है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 100 डे अभियान में अभी तक 2306 सामान्य टीबी तथा 49 एमडीआर टीबी के मरीज खोजे जा चुके है, जिनमें से 915 निःक्षय मित्रों द्वारा 1219 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post