गौरव सिंघल, सहारनपुर। दुनिया भर की पसंद बन चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता के कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ग्यारहवें वर्ष के लिए आरंभ की गई कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ सहारनपुर में सोमवार 31 मार्च को योग उत्सव के रूप में राजकीय उद्यान नेताजी सुभाष पार्क ( कंपनी बाग) प्रदर्शनी स्थल पर प्रातः 7 से 8 बजे किया जाएगा। जिसमें आयोजक संस्था मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने हाथ मिलाया है। औषधि मुक्त स्वास्थ्य का लक्ष्य लेकर सेहत और सुकून के लिए सभी लोगों के लिए योग टिप्स देने के लिए जाने माने योगगुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण योग शिक्षकों की टीम के साथ यहां मौजूद रहेंगे।
सहयोगी संस्था सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी संस्थापक के एल अरोरा, प्रगति वेलफेयर सोसाइटी संस्थापक आदित्य राठी, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी और सहारनपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अमरनाथ ने सभी से इस नि:शुल्क आयोजन का लाभ लेने और फिर औरों को भी योग अभियान से जोड़ने की पेशकश की। आयोजन सचिव एन के शर्मा और योगाचार्या अनीता शर्मा ने बताया कि स्वच्छता की दृष्टि से सभी जिज्ञासुओं से आग्रह किया गया है कि अपना आसन/ चादर अवश्य साथ लाएं। इस योगोत्सव में सम्मिलित होने वाले लोग स्वयं तो लाभान्वित होंगे ही, वह योग दिवस तक निरंतर चलने वाली योग गतिविधियों में सक्रिय योगदान भी दे सकेंगे। आज हुई आयोजन समिति की बैठक में अधिष्ठाता गुलशन निझारा ने योग सबके लिए का मंत्र दोहराते हुए अनुशासन को योग की पहली सीढ़ी बताया और आग्रह किया कि असुविधा से बचने के लिए सभी योग प्रेमी अपना स्थान सुबह सात बजे से पहले अवश्य गृहण कर लें।