लांइस सामुहिक विवाह मे 13 जोङे परिणय सूत्र मे बंधे

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हर साल की तरह, सिलचर लायंस क्लब की पहल के तहत सिलचर नॉर्मल स्कूल के परिसर में 13 जोड़ों की शादी हुई। नार्मल स्कूल परिसर में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ मारवाड़ी युवा मंच व अन्य स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों की मौजूदगी में खुशी का माहौल बना रहा लायंस क्लब ऑफ सिलचर ने विभिन्न चाय बागानों के 13 जोड़ों को नाच-गाने और खाने-पीने के आनंदमय माहौल में शादी कराने में मदद की। सामूहिक विवाह परियोजना के अध्यक्ष अंशुकुमार रॉय ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह से बड़ी संख्या में गरीब परिवार के सदस्यों को लाभ हुआ उन्होंने इस सामूहिक विवाह समारोह को आयोजित करने का अवसर देने के लिए नॉर्मल स्कूल के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

लायंस क्लब ऑफ सिलचर के अध्यक्ष सुमित दास ने कहा कि पिछले 21 वर्षों से उनके क्लब ने गरीब परिवारों की कई लड़कियों और लड़कों की शादी की है। आने वाले दिनों में घाटी के विभिन्न चाय बागान क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर लोगों की मदद से सामूहिक विवाह की संख्या बढ़ाने की योजना है। आयोजकों ने प्रत्येक नये जोड़े को उपहार दिये। सिलचर लायंस क्लब सहित जिले के विभिन्न समूहों-संगठनों और आम जनता ने विभिन्न तरीकों से सहयोग का हाथ बढ़ाया। इस अवसर पर सौमिक सेन, संजीत देबनाथ, रूपनयन दास, सुदर्शन चंद, ताराशंकर दास, राजकुमार पाल, सुजन दत्ता, मृदुल मजूमदार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post