गौरव सिंघल, नकुड। प्रतिभा होम्योपैथिक क्लीनिक की ओर से जैन धर्मशाला में नि:शुल्क होम्योपैथिक मेडिकल कैंप लगाया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा चौधरी ने कहा कि शहीद दिवस पर निःशुल्क होम्योपैथिक कैंप लगाया गया। जिसमें 135 मरीजों को नि:शुल्क सलाह एवं 9 से 15 दिनों तक की दवाई मुफ्त दी गई। इस अवसर पर प्रीति, अंजलि, वासु, वर्षा, प्रणिका, वाणी, वंश, जयवर्धन, धनंजय, अमन, शौर्य, मधुर, नितिन, दिग्विजय ने कैंप में भरपूर सहयोग दिया। डॉ. प्रतिभा चौधरी ने कहा कि प्रतिभा होम्योपैथिक क्लिनिक नकुड के द्वारा यह सेवा लगातार चलती रहेगी।