श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण’ के अन्तर्गत 156 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अभिनन्दन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। अभिनन्दन समारोह एवं छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण करने के उपरान्त मुख्य अतिथि डॉ0 एस0एन0 चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की मूलभूत सुविधाएं शैक्षणिक वातावरण के लिये उत्तम हैं तथा सुन्दर ढांचागत सुविधाओं के लिये मैं प्रबंधन, विशेषता डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के रूप में मुजफ्फरनगर में एक उत्तम शैक्षणिक समूह देने का कार्य किया है। कई हजार छात्र-छात्राएं तकनीकी, व्यावसायिक, प्रबन्धन, फार्मेसी एवं कृषि के साथ-साथ परम्परागत व गैर-परम्परागत 40 से भी अधिक पाठ्यक्रमों में उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान सरकार की नीतियों के अनुसार गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिये अनवरत प्रयासरत है तथा सरकार की सभी नीतियों तथा कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में तत्पर रहता है। उत्तर प्रदेश की डिजीश्शक्ति योजना के अन्तर्गत छात्र तकनीकी रूप से सशक्त हो रहे हैं व छात्र/छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा वे प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर हो रहे हैं। आशीष कुमार ने सभी छात्रो हेतु टेबलेट प्रदान करने पर तथा छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन इं0 निधि पवार ने किया। कार्यक्रम में इं0 आलिम जैदी, शुभम कुमार, इं0 पिंकी रानी, अमित कुमार, गौरव कुमार, इं0 नेहा गोयल, इं0 विपिन कुमार आदि सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post