गौरव सिंघल, नकुड। दुकानदार के पेटीएम क्यूआर कोड का वेरिफिकेशन करने के नाम पर युवक ने दुकानदार के 20 हजार रूपए ठग लिए। अपने साथ ठगी कि आभास होने पर दुकानदार ने मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी अखलाक पुत्र शकील की मदनी मस्जिद के सामने परचून की दुकान है। अखलाक ने बताया कि गांव का युवक खुद को पेटीएम के क्यूंआर कोड लगाने व कोड वेरिफिकेशन का अधिकृत कर्मचारी बताकर उनके पास आया। जिसके बाद उसने पीड़ित का मोबाइल लेकर धोखे से 10 हजार रूपए अपने खाते में डाल लिए और मोबाइल पर आए पैसे काटने के मैसेज को डिलीट कर दिया। कहा कि आज वेरिफिकेशन नहीं हुआ है इसलिए अगले दिन दोबारा करना पड़ेगा। जिससे दुकानदार को ठगी का कोई आभास नहीं हुआ। अगले दिन भी आरोपी ने दुकान पर आकर अखलाक के मोबाइल से 10 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। ठगी कि आभास होने पर दुकानदार ने मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।