राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला 21 मार्च को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि 21 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रातः 09ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन कराया जाना प्रास्तावित है। उन्होंने बताया कि इसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर और श्रीराम पिस्टन एण्ड रिग्ंस गाजियाबाद अधिष्ठान प्रतिभाग करेगें। उन्होंने बताया कि मेले में आईटीआई, 10वीं, 12वीं व डिप्लोमा पास 18 से 30 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को मेले में प्रतिभाग करने हेतु हाई स्कूल अंकतालिका, सनंद, आईटीआई, डिप्लोमा अंकतालिका, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड एंव मूल निवास प्रमाण पत्र आदि सभी प्रपत्रो की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post