गौरव सिंघल, नागल। अज्ञात युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से एक युवक के खाते से 23 हजार रुपए निकाल लिए। जानकारी के अनुसार बेलडा जुनारदार निवासी शाहरूख लाखनौर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रूपए निकाल रहा था। इसी बीच आए अज्ञात युवकों ने उसे झांसे में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया तथा नागल में एक अन्य एटीएम मशीन से उसके खाते से 23 हजार रूपए की नकदी निकाल ली। उसे घटना का पता उस वक्त लगा जब उसके पास धनराशि निकाले जाने का मैसेज आया।