शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में सभी संबंधित विभागों के साथ मेला आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा हैं कि प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर जनपद स्तर पर नुमाइश मैदान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर दि 25, 26 और 27 मार्च को नुमाइश मैदान में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अन्तर्गत सरकार द्वारा किये गये कार्यो व चलायीं जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर रहेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में जनपद की विगत 8 वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याण की योजनाओं, स्थापित व निर्माणाधीन परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाईयों आदि के अच्छे फोटोग्राफ्स, मॉडल आदि को प्रदर्शित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्टाल पर सम्बन्धित विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी की पुस्तिका, पम्पलेट आदि रखा जाये, जिन योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही गतिमान हैं, उनके बारे में लोगों को जानकारी दी जाये और पात्र लाभार्थियों के वहीं पर फार्म भराने की व्यवस्था भी करायी जाये।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय आदि थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि मेले में लाभार्थियों को टूल किट, ऋण वितरण, चेक आदि का वितरण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरी कर ले और शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय मेले का सफल आयोजन सम्पन्न करायें। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी एवं जिला समन्वयक उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा संयुक्त रूप से उक्त मेले में एक दिन रोजगार मेले का आयोजन कराया जाए। उन्होंने सहायक आयुक्त खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा फूड मेले का आयोजन किया जाए। लखनऊ सांस्कृतिक टीमों द्वारा किए जाएंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
इससे पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर निरीक्षण भी किया गया तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागीया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।