गौरव सिंघल, देवबंद। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर पर अप्रैल माह में लगने वाले मेले का एसडीएम व पालिका ईओ डी के राय के सामने वीडियो ग्राफी के दौरान खेल तमाशों का टेंडर छोड़ा गया। पालिका के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 प्रतिशत बढ़ाकर बोली छोड़ी गई है। पिछले साल 26 लाख 50 हजार में ठेका छोड़ा गया था लेकिन इस बार 29 लाख 50 हजार रुपए का खेल तमाशों का टेंडर हरिद्वार के ठेकेदार को दिया गया है। मेला चेयरमैन महक चौहान ने बताया कि इस बार मेले में पास नहीं चलेंगे। झूलों का टिकट बहुत कम कर दिया है। इस बार मेले को भव्य रूप से लगवाया जाएगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान सभासद विपिन त्यागी एडवोकेट, आरिफ अंसारी, मेला इंचार्ज विकास चौधरी, अकबर बाबू, सुंदर बाबू आदि मौजूद रहे।
श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले के खेल तमाशों का टेंडर 29 लाख 50 हजार रुपए छोडा
byHavlesh Kumar Patel
-
0