शि.वा.ब्यूरो, खतौली। दिग्गत भाजपा नेता डॉ. सुधीर सैनी को भारतीय जनता पार्टी का पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर 29 मार्च को भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व नगरपालिका के पूर्व सभासद अनुज सहरावत ने नगरवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का आहवान करते हुए बताया कि कार्यक्रम स्थानीय घंटाघर के निकट अम्बर पैलेस में 29 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन ऋषिपाल भाटी है।
भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर डाॅ.सुधीर सैनी का स्वागत समारोह 29 मार्च को
byHavlesh Kumar Patel
-
0