शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा के तत्वाधान में 30 मार्च को किसानों की राजधानी कहे जाने वाली सिसौली में जाट आरक्षण व सामाजिक कुरीतियों के निदान के लिए आयोजित होने वाली महापंचायत व रक्तदान शिविर के लिए महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमन्त्रित किया। महासभा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि महापंचायत में फिल्मस्टार व सांसद सन्नी देओल भी सम्मिलित हो सकते हैं।
जनपद जाट महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयवीर सिंह ने शिक्षा वाहिनी को बताया कि जनपद जाट महासभा के तत्वाधान में भाकियू की राजधानी सिसौली में जाटों के लिए आरक्षण व समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचने के लिए एक विशाल महापंचायत व रक्तदान शिविर को आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान व महासचिव ओमकार अहलावत के नेतृत्व में महासभा के सभी पदाधिकारी व सदस्य विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए आमन्त्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के मिल रहे समर्थन को देख ऐसा लगता है कि सिसौली में 30 मार्च को आयोजित होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक होगी और नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने सभी से महापंचायत में सम्मिलित होने की अपील भी की है।
जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान की माने तो उन्हें महापंचायत के लिए अपेक्षा से भी अधिक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें जाटों की सभी खापों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि महापंचायत के लिए 16 बीघे जमीन की व्यवस्था की थी, मगर महापंचायत को मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए लग रहा है कि ये व्यवस्था कम पड़ जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यवस्था को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये किसी पार्टी या राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि विशुद्ध रूप से सामाजिक कार्यक्रम है।