मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने 30 बीघे जमीन पर बिना नक्शा पास कराये की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया

शि.वा.ब्यूरो मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर आज थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध प्लॉटिगकर्ता जगदीश प्रसाद, राज सिंह, राजेश बंसल, विनोद प्रधान द्वारा सहारनपुर रोड ग्राम रामपुर में लगभग 06 बीघा, नौशाद अहमद, सबीर अहमद द्वारा लगभग 18 बीघा, मनोज कुमार धीमान, नीरज चैहान व नरेश ठाकुर द्वारा लगभग 06 बीघा भूमि में प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त करा दिया।

प्राधिकरण के अफसरों की मानें तो उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में 03 स्थल पर लगभग 30 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। इस दौरान प्राधिकरण टीम के साथ पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post