सोनाई मे 5437 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के दस्तावेज दिए

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सोनाई में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास लाभुकों का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया कृष्णापुर में एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के कार्यक्रम का पहली बार केंद्रीय प्रसारण किया गया। सोनई विधानसभा अंतर्गत बांसकंडी एवं सोनाई विकास खंड के पीएमवाई परियोजना के 5437 लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र का विधिवत वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मणिपुरी विकास परिषद की अध्यक्ष रीना सिंह ने अपने भाषण में सरकार के कार्यों की सराहना की। सम्मानित अतिथि कछार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणब कुमार बारा ने पीएमवाई घर के बारे में बात की। इसके अलावा सांसद परिमल शुक्लवैद्य के प्रतिनिधि भजन सेन, विधायक करीम उद्दीन बरभुइया के प्रतिनिधि वकील एके आजाद लश्कर ने इस अवसर पर प्रासंगिक भाषण दिये। कार्यक्रम में विधानसभा के नोडल अधिकारी रिदवान शकील मजूमदार और कार्यक्रम का आयोजन करने वाले बांसकंडी विकास खंड अधिकारी के साथ सोनाई बीडीओ मुकुल बासुमतारी, सोनाई यूडीएफ समिति के अध्यक्ष खालिद हसन लस्कर, सचिव जाकिर हुसैन लस्कर, सोनाई मंडल भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार गोला, जुनुबाबू लस्कर और अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post