श्रमिक संगठन मनायेगा 75वीं गोल्डन जुबली

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक चाय श्रमिक संगठन का विधिवत स्थापना 1950 मे हुआ था। आज 75 वीं गोल्डन जुबूली पर 18 मार्च को लाबक मैदान मे एक लाख चाय श्रमिकों के साथ दिनभर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रत्येक चाय बागान के एक श्रमिक के अलावा अनेक विभुतियों को सम्मानित किया जायेगा। महासचिव राजदीप ग्वाला ने कहा कि पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम मे असम के मुख्यमंत्री डा हिम्मत विश्व शर्मा श्रम मंत्री रुपेश ग्वाला अभिभावक मंत्री बराकघाटी के दोनों मंत्री सांसद विधायक श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सभी बागानों के मालिक प्रबंधक के अलावा बराकघाटी के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। एक स्मारिका मे चाय बागान श्रमिक संगठन एवं श्रमिकों के आवागमन के साथ उनके बलिदान पर भी फोकस किया गया है उसका लोकार्पण किया जायेगा। 

अध्यक्ष तथा श्रीभूमि के सांसद कृपानाथ मल्लाह ने बराकघाटी के चाय बागानों के मालिक प्रबंधक कर्मचारियों एवं श्रमिकों से इस श्रमिकों के महाकुम्भ को सफल बनाने की अपील की। सचिव बाबुल नारायण कानू ने बताया कि दर्जन भर उपसमिति बनाकर अलग अलग दायित्व दिया गया है ताकि आने वाले किसी भी अतिथि को कोई दिक्कत ना हो। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सभी चाय बागानों एवं श्रमिकों के संगठनों के साथ लंबी बैठक की गई जिसमें विशाल कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post