नगर निगम ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, 7500 रुपये का जुर्माना भी वसूला

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनसुनवाई में आई अतिक्रमण की शिकायत के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कई सड़कों पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया तथा सड़कों पर रखा सामान भी जब्त कर नगर निगम लाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 7500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। 
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने 62 फुटा रोड, बाजोरिया रोड, ढोलीखाल, डीएम आवास रोड, जामा मस्जिद क्षेत्र व अहमद कॉलोनी आदि में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अहमद कॉलोनी में सड़क पर रैंप व सीढ़ियां बनाकर किए गए स्थायी अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इस अतिक्रमण की शिकायत जनसुनवाई में आई थी। बाजार दीनानाथ में एक व्यक्ति द्वारा निगम की सड़क खोदकर पाइप के सहारे अपनी ओर का पानी दूसरी ओर डालने की शिकायत भी जनसुनवाई में आई थी। निगम की टीम ने पाइप को हटवाते हुए शिकायत का निस्तारण किया। 62 फुटा रोड पर रेत-बजरी का सामान बेचने वालों ने सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसके कारण सफाई व्यवस्था नहीं बन पा रही थी।
निगम ने अतिक्रमण हटाते हुए पांच दुकानों का चालान किया और भविष्य में अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जामा मस्जिद के सामने खजूर, फल एवं सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण को भी हटाया गया। इसके अलावा बाजोरिया रोड व डीएम आवास रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए करीब एक दर्जन दुकानों से होर्डिंग्स, फ्लेक्स बोर्ड, काउंटर, लकड़ी की मेज आदि जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान निगम के संपत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एचबी गुरुंग व उनकी टीम के जवान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post