शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सेवा, सुरक्षा व सुशासन की थीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में तहसील परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व, खाद्य व रसद, शिक्षा, श्रम, स्वास्थ्य, ग्रामीण स्वयं सहायता समूह, नगर पालिका परिषद, बाल विकास एवं महिला कल्याण, कृषि, पशु पालन, पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधित स्टॉल लगाये गये। सभी स्टाल पर सम्बन्धित विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी व तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम 25, 26 एवं 27 मार्च को निरंतर तीन दिन आयोजित होंगे। आज कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुखॉ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।