शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। सेवा, सुरक्षा व सुशासन की थीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज ब्लाॅक प्रमुख नरेन्द्र चैधरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में राजकीय विभाग के अफसरों ने स्टाॅल लगाकर आगन्तुकों को विभागीय जानकारी उपलब्ध करायी।
उपजिलाधिकारी जयेंद्र सिंह ने बताया कि आज कार्यक्रम के दूसरा दिन ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चैधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, खंड विकास अधिकारी विशाखा सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान श्रम विभाग द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा गन्ना विभाग द्वारा उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने बाल विकास विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।