बैंककर्मी से बाइक सवार दो बदमाशों ने की 88 हजार रूपए लूटे

गौरव सिंघल, बेहट। जनपद के बेहट थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर करीब 88 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में जुटी गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव दबकोरा के निकट कस्बे की शाकुंभरी धाम कॉलोनी में बंधक बैंक स्थित है, जो गांवों में समूह बनाकर ग्रामीणों को लोन देता है। 

उक्त बैंक में गंगोह क्षेत्र के गांव जानपुर माजरी निवासी मोहनलाल पुत्र जगमाल रिलेशनशिप ऑफिसर है। मोहनलाल गांव दबकौरा से कलेक्शन कर वापस बैंक लौट रहा था। पीडित के मुताबिक जैसे ही वह दबकौरा से कुछ दूर आगे निकला तो पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और गन प्वाइंट पर लेकर करीब 88 हजार दो सौ रूपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और रकम लूटने के बाद फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना बेहट पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाली बेहट प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में जुट गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post