श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज में कक्षा 9 व 11 की कक्षाओं का परीक्षाफल घोषित

गौरव सिंघल, देवबंद। श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि आज कालेज की कक्षा 9 व 11 की कक्षाओं का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें कक्षा 9 में वंशिका शर्मा पुत्री अमित शर्मा ने 1020 में से 809 अंक, कक्षा 9 ब में सिया पुत्री विकास गाबा ने 1020 में से 823 अंक, कक्षा 9 सी में कीर्ति पुत्री जोगिंद्र ने 1020 में से 754 अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 11 अ में काकुल राठी पुत्र मनोज ने 1000 में से 814 अंक, कक्षा 11 ब में शिवम पुत्र रविंद्र कुमार ने 1000 में से 826 अंक व कक्षा 11 सी में महिमा पुत्री जगमोहन वर्मा ने 1000 में से 719 अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

इस अवसर पर संस्था की प्रबंधक साध्वी आशु एवं प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चंद्र सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रकट की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post